फ्लाइट में पायलट पिता को देख खुशी से झूमी बच्ची, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इंटरनेट की दुनिया में रोजाना कुछ ऐसे क्यूट वीडियोज वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर हर किसी का मन खुश हो जाता है… इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची फ्लाइट में बैठी हुई है और वह सामने की तरफ देख रही है… जैसे ही इसी दौरान पायलट की ड्रेस में उसके पिता की एंट्री जैसे ही होती है, वह बच्ची खुश होकर पापा बुलाने लगती है… अब ये ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है… इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में एक बच्ची हाथ में टिकट लिए सीट पर बैठी है… लेकिन बच्ची अपनी सीट से उठकर अचानक से खिलखिला कर हंसने लगती है… बच्ची को इतना खुश देख उसकी मां भी मुस्कुराने लगती है… दरअसल बच्ची इतने जोर से इसलिए हंसती है क्योंकि उसे अपने पिता नजर आ जाते हैं… असल में बच्ची के पिता इस फ्लाइट के पायलट है, इसलिए बच्ची उन्हें देख खुशी से झूम उठती है…