उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी में मंगलवार अचनानक एक तीन मंजिला घर में भीषण आग लग गई… आग के कारण गैस सिलेंडर फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई… घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया… जानकारी के अनुसार, खोड़ा कॉलोनी में इतवार बाजार की गली नंबर-1 में स्थित तीन मंजिला मकान में नमकीन चिप्स बनाने का काम हो रहा था… इसी दौरान मकान में आग लग गई… मकान के अंदर गैस सिलेंडर और काफी मात्रा में तेल से भरा ड्रम भी रखा हुआ था… जिसके चलते आग ने भयंकर रूप ले लिया… ऐसे में लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं… दमकल कर्मियों द्वारा तुरंत आसपास के मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग को बुझाने की कार्रवाई की गई… गैस सिलेंडर फटने से मकान की ऊपरी छत गिर गई और ड्रमों में रखा तेल बहकर नालियों में बह गया, जिसके चलते आग तक पहुंच गई। आग को अन्य मकान और दुकानों में फैलने से रोकते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया…