लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई… इसमें यूपी सरकार की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने कहा कि हिंसा में मारे गए पत्रकार और ड्राइवर से जुड़े सबूत जुटाना मुश्किल है… लखीमपुर केस पर अब 8 नवंबर को सुनवाई होगी… SC ने यूपी सरकार को सभी पहलुओं की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है… इससे पहले हरीश साल्वे ने भी मामले को दिवाली तक टालने की मांग की थी… सुनवाई में यूपी सरकार की तरफ से कहा गया कि इस ब्रेक में साल्वे इलेक्ट्रॉनिक सबूतों का अध्यन करना चाहते हैं… लखीमपुर हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी… इसमें चार प्रदर्शनकारी किसान शामिल थे… इसके अलावा दो बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार ने जान गंवाई थी… सुनवाई में कोर्ट ने पूछा कि अबतक केस से जुड़े लोगों की पहचान क्यों नहीं हो पा रही है… आगे पूछा गया कि अबतक सिर्फ 23 चश्मदीदों से ही पूछताछ क्यों हुई है… इसपर यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि 30 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए हैं… इसमें से 23 चश्मदीद गवाह बताए गए हैं…