बिहार के गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में पिछले दो दिन में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई… ये घटनाएं बिहार में शराब बंदी के दावों की पोल खोल रही हैं… पिछले 15 दिन में बिहार में 40 लोगों की मौत हुई है… वहीं, इन घटनाओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है… नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जहरीली शराब से हो रहीं मौतों को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई… नीतीश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को हाल ही में हुई जहरीली शराब की घटनाओं के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया… साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दोषी अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है… उधर, गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, 11 लोगों की मौत हुई है…