नई दिल्लीः – स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पं० जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार व स्तम्भ कार शहीद त्रिलोकी नाथ जलोटा मेमोरियल एवार्ड 20 21 से सम्मानित किये गये । विनोद तकिया वाला जी को यह सम्मान उनके स्वतंत्र लेखन व लोक प्रिय खबरीलाल नामक स्तम्भ के लिए वेब वार्ता न्यूज एजेन्सी ( डी ए वी पी / पी आई वी द्वारा मान्यता प्राप्त एजेन्सी ) , टी एच 24 न्युज टी ० वी० चैनल , सन लाईव स्टार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह भारतीय समाचार पत्र की जगत काशी कावा कहे जाने आई टी ओ स्थित बहादुर शाह जफ़र मार्ग नई दिल्ली के
। ज्ञातव्य रहे कि विनोद तकियावाला विगत तीन दशकों कई समाचार पत्र ‘ पत्रिका मे स्पष्ट विचार को अपनी लेखनी के माध्यम से सम समायिक घटना चक्र ‘ राजनीति की क्षेत्र गहरी पैठ सटीक टिप्पणी से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे है। विगत वर्ष जब वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जीवन जीविका के जंग में जुझ रहा था । इन्होने समाज व राष्ट की सेवा अपनी स्वतंत्र लेखन को आधार बनाकर खबरी लाल नाम से साप्ताहिक स्तम्भ लिखना शुरू किया ” तीरक्षी नजर से तीखी खबर । जिसका शलोगन है – ना ही काहूँ से दोस्ती , ना ही काहूँ से बैर । खबरी लाल तो मांगे , सबकी खैर ॥ जिसके प्रकाशन कई दैनिक सप्ताहिक ‘ समाचार पत्र के संपादकीय पेज व मासिक पत्र पत्रिका मे जिन प्रमुख है – दैनिक समाचार पत्र इन दिनो ,अमृत इण्डिया ‘ इण्डियन पंच , हुयुमन इण्डिया , समाज कल्याण , हिन्दुस्तान समाचार प्रखर समाचार ‘ जनता की खोज ‘ दौरो ए जददी (उर्दू )साप्ताहिक पत्र – रविवार ‘ कॉन्ट्री एण्ड पालिटिक्स ‘ आपट्रर बैक , अखण्ड आवाज पत्र मे छपते रहते है । इसके अलावे कई बेब पोटल , ऑन लाईन ‘वेब साईट पर आये दिनो छपते रहते । जिसका असर समाज, प्रसासन व सरकार पर अक्सर देखने को मिलता रहता है ।