जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से छात्र संगठनों के बीच टकराव होने का मामला सामने आया है… जेएनयू कैंपस में बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के छात्रों के बीच जमकर नारेबाजी हुई है… एबीवीपी ने आईसा के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है… एबीवीपी ने आरोप लगाया है की जब वो लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान आईसा से जुड़े छात्रों ने आकर मारपीट की… आरोप है कि कई छात्रों को चोट आई है, जिसके बाद एम्स में उनका इलाज करवाया गया… मामला 14 नवंबर रात 9 बजकर 45 मिनट का बताया जा रहा है… आरोप लगाया जा रहा है कि स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में जब एबीवीपी की मीटिंग चल रही थी, तभी वामपंथी विचारधारा के समर्थक आईसा और एसएपआई जैसे संगठनों ने उनपर हमला कर दिया… इस टकराव के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं… इसमें दिख रहा है कि एक कमरे के अंदर एबीवीपी के कार्यकर्ता बैठे हुए हैं और बाहर नारेबाजी चल रही है… ये नारेबाजी आईसा से जुड़े छात्र कर रहे हैं… इनके हाथ में डफली लेकर ‘देख लिया है देखेंगे…’ और ‘कदम-कदम पर लड़ेंगे तुमसे…’ ‘ एबीवीपी मुर्दाबाद…’ जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं… इसके जवाब में एबीवीपी के छात्र भी अंदर से ‘ एबीवीपी जिंदाबाद..’ और ‘वंदे मातरम…’ जैसे नारे लगा रहे हैं… इस मामले में दिल्ली के वसंत कुंज थाने में एबीवीपी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है…