दिल्ली से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अचानक एक पैसेंजर की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल उसे प्राथमिक उपचार देने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कृष्ण राव कराड सोशल मीडिया पर हीरो की तरह छाए हुए हैं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके उनके तारीफ की है… मोदी ने लिखा- हमेशा दिल से डॉक्टर, सहयोगी भागवत कराड ने शानदार काम किया… आपको बता दें कि यह मामला मीडिया की नजरों में तब आया, जब इंडिगो ने इसे ट्वीट किया… जानकारी के अनुसार, डॉ. भागवत कराड इंडिगो की फ्लाइट संख्या-6ई 171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे… फ्लाइट के टेक ऑफ करने के एक घंटे बाद एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई… उसे बैचेनी हो रही थी… यात्री ने केबिन क्रू से मदद मांगी… केबिन क्रू ने तुरंत यात्रियों से पूछा कि क्या उनमें से कोई डॉक्टर है… लेकिन एक भी डॉक्टर नहीं था… यह सुनकर डॉ. भागवत कराड आगे आए… कराड पेशे से खुद भी सर्जन हैं… उन्होंने प्रोटोकाल तोड़कर बीमार यात्री को प्राथमिक उपचार दिया… फ्लाइट में इमरजेंसी किट में मौजूद एक इंजेक्शन भी यात्री को दिया… इसके बाद यात्री की तबीयत ठीक हुई… इंडिगो मैनेजमेंट ने ट्वीट करके मंत्री डॉ. कराड की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायक व्यक्ति बताया… इंडिगो ने कहा कि एक साथी यात्री की मदद करने के लिए डॉ. भागवत कराड आगे आए, यह प्रेरणादायक है…