बिहार की राजनीति में यह खामी सबसे ज्यादा दिखाई देती है कि कोई भी शख्स जो पढ़ा लिखा नहीं है वो भी चुनाव लड़कर लोगों का जनप्रतिनिधि बन जाता है… राजनीति में हमेशा से पढ़े-लिखे लोगों की कमी रही है लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर यह है कि बिहार के शिवहर जिले से सबसे कम उम्र की युवती न सिर्फ मुखिया निर्वाचित की गयी है बल्कि वह शिक्षित भी है… बिहार में अब तक के सबसे कम उम्र की मुखिया बनने का रिकॉर्ड शिवहर प्रखंड के कुशहर पंचायत के अनुष्का कुमारी ने बनाया है… जिले के कुशहर पंचायत की सबसे कम उम्र की मुखिया अनुष्का कुमारी बनी है… अनुष्का महज 21 वर्ष की हैं… उन्होंने मुखिया पद का चुनाव 287 वोटों से जीता है… नवनिर्वाचित मुखिया अनुष्का कुमारी को 2625 वोट मिले तो वहीं उनकी प्रतिद्वंदी रहीं रीता देवी को 2338 वोट मिले… इसके साथ ही अनुष्का कुमारी ने अपने इस जीत का श्रेय जनता को दिया है…