दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ऑटो पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं… ऐसे में सोमवार को लुधियाना में वो एक ऑटो चालक के घर रात का खाना खाने के लिए पहुंचे थे… ऑटो चालक दिलीप कुमार तिवारी को लेकर जानकारी मिली है कि उसका भाई आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है… दरअसल माना जाता है कि दिल्ली में आप को चुनावों में ऑटो-टैक्सी चालकों का भरपूर सहयोग मिला… ऐसे में इस पैंतरे को केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनावों में भी आजमाना चाहते हैं… इस सिलसिले में अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब दौरे पर पहुंचे और लुधियाना के पंजाबी भवन में टैक्सी और ऑटो वालों के साथ मीटिंग रखी… इसी मीटिंग में एक ऑटो चालक दिलीप तिवारी ने केजरीवाल को अपने घर डिनर करने का आमंत्रण दे दिया… इसपर केजरीवाल राजी हो गए तो ऑटो चालक ने कहा, मैं आपको ऑटो में ही ले जाना चाहता हूं।’ इसकी जानकारी केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में देते हुए कहा, “ऑटो चालक ने जिस तरह से मुझे अपने घर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ… हम रात के खाने के लिए जरूर वहां जाएंगे।” ऑटो चालक को लेकर जानकारी मिली है कि वह यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है…