देश के कई क्षेत्रों में टमाटर के दाम ने शतक लगा दिया है… अलग-अलग शहरों में इसका दाम 110 से 160 रुपये किलो तक पहुंच गया है… लोगों को लगता है कि यह महंगाई किसानों की वजह से बढ़ रही है, लेकिन यह अधूरा सच है… दरअसल, देश के ज्यादातर क्षेत्रों में किसानों को औसतन 20 से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक का दाम मिल रहा है… कुछ ही क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर 90 और 100 रुपये का रेट है… बाढ़ और बारिश के मौके का फायदा किसान कम, बिचौलिए और रिटेलर ज्यादा उठा रहे हैं… आंध्र प्रदेश भारत का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक है… यहां पर बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई है… जिसकी वजह से मांग और आपूर्ति में भारी अंतर आया है और दाम में तेजी दिखने लगी है… देश में टमाटर का सबसे अधिक 160 रुपये किलो का दाम चेन्नई में है… यहां की कोयमबेडु, मंडावेली और नंदनम के रिटेल मार्केट में दाम इस ऊंचाई पर पहुंचा था… हालांकि यह टमाटर उत्पादक क्षेत्र नहीं है… आपको बता दें कि देश में टमाटर की सबसे ज्यादा पैदावार आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में होती है… आंध्र प्रदेश में 58 हजार हेक्टेयर जमीन पर करीब 27 लाख मीट्रिक टन टमाटर की पैदा होता है… आंध्र प्रदेश में इसका सबसे ज्यादा उत्पादन चित्तूर और अनंतपुर जिलों में होता है… दुर्भाग्य से चित्तूर और अनंतपुर जिले ही बाढ़ और बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित चल रहे हैं…