फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने सदियों पहले ‘लेस प्रोफेटिज’ नाम की एक किताब में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं… उनकी 70 फीसदी भविष्यवाणियां हर साल सच साबित होती हैं… 2021 के लिए उन्होंने महामारी, अकाल और तबाही जैसी भविष्यवाणियां की थीं जिन्हें कोरोना वायरस और दुनिया भर में इससे मची तबाही से जोड़ कर देखा जा सकता है… साल 2022 के लिए भी नास्त्रेदमस ने कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं… आइए जानते हैं इनके बारे में…