America ने H-1B, L-1 वीजा को लेकर दी बड़ी राहत, अब नहीं होगा Personal Interview

अमेरिकी कंपनियों में काम करने के इच्छुक भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए एक बड़ी खबर है… दरअसल अमेरिका ने एच-1बी वीजा को लेकर इंटरव्यू में छूट दे दी है… बता दें कि यह एक गैर-आव्रजन वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की परमिशन देता है… अमेरिका ने 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों के पर्सनल इंटरव्यू के प्रोसेस को खत्म करने का फैसला लिया है… विदेश विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी… इसमें कहा गया कि वीजा धारकों को अपने वीजा को रिन्यू कराने के मामले में भी इंटरव्यू में छूट प्रदान की गई है… इस निर्णय से भारत ही नहीं, दुनियाभर के प्रोफेशनल्स को फायदा मिलेगा… यहां आपको बता दें कि अमेरिका में 200 से ज्यादा देशों के 9,14,000 से ज्यादा छात्र पढ़ने जाते हैं… इनमें से 20 फीसदी भारतीय छात्र होते हैं… इनमें से बड़ी संख्या में छात्र अमेरिका में जॉब की ख्वाहिश रखते हैं… अमेरिकी दूतावास में कांसुलर मामलों के मंत्री डॉन हेफ्लिन के मुताबिक कोरोना महामारी के बावजूद इस गर्मी में 62,000 से ज्यादा छात्र वीजा जारी किए गए…