मुंबई समेत महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नियमों और प्रतिबंधों की नई गाइडलाइंस जारी की है और राज्य भर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लागू किया है… इसी बीच बीएमसी ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए देर रात एक आदेश जारी किया है… इस आदेश के तहत मुंबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पूरी तरह से पाबंदी लागू कर दी गई है… यानी नए साल में खुली या बंद जगहों में इकट्ठे होकर किसी भी तरह के कार्यक्रम या पार्टी आयोजित करने की इजाजत नहीं है… आज आधी रात से यह आदेश मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में लागू होगा…