उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट बैठक छोड़ इस्तीफे की धमकी तक दे डाली, लेकिन उनकी क्या मांग रही, जिसपर उन्होंने ये कदम उठाया… ये जानना भी बेहद जरूरी है… दरअसल, वे कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति की मांग कर रहे थे… हालांकि, अब उनकी ये मांग पूरी कर दी गई है… आपको बता दें कि मंत्री हरक सिंह ने पिछले चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण का वायदा किया था… त्रिवेंद्र सरकार से लेकर धामी सरकार तक के कार्यकाल में वह इसे पूरा नहीं करा पाए… हाल के दिनों में उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से भी इस संबंध में अनुरोध किया था… इस पर उन्हें आश्वासन भी मिले, लेकिन एक ही जिले में दो मेडिकल कॉलेज का मानक भी आड़े आ रहा है… मेडिकल कॉलेज के नहीं बनने से क्षेत्रीय जनता के बीच से भी सवाल खड़े हो रहे थे… बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में कोटद्वार मेडिकल कॉलेज से संबंधित प्रस्ताव न लाए जाने से नाराज हरक सिंह रावत बैठक छोड़कर चले गए… इस बीच उनके मंत्री पद से इस्तीफा देने की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी थीं… कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत का रूठने-मनाने का खेल काफी पुराना है… अब कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के बहाने इस्तीफे की धमकी देकर हरक ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं…