नई दिल्ली: 27दिसंबर 2021
भारत में स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को सपोर्ट करने के उद्देश्य से, सूरत स्थित आईवी ग्रोथ ग्रुप ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘स्टार्टअप एंड इन्वेस्टर पेप टॉक’ का आयोजन किया।
उभरते स्टार्ट-अप, फाउंडर, जैपफ्रेश, हॉबिट, डेसीवुड तथा एडवाइजर, बैंकर व फंडिंग एजेंसी, एजिलिटी वेंचर्स और इनक्यूबेटर व उद्योग जगत के बड़े लीडर्स, प्रोफेशन से सीए, प्रतीक तोशनीवाल, मेहुल शाह, प्रियंका शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। आइवी ग्रोथ की संस्थापक टीम में शरद टोडी, अनुज तोशनीवाल और सुभांगी तोशनीवाल शामिल हैं।
“हम भारत में उद्यमिता को सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी के उपयोग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति लाना है।