Akhilesh Yadav के करीबी और Delhi-NCR के नामी बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नोएडा के बड़े व्यापारी अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है… दिल्ली, आगरा और नोएडा समेत कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची… एसीई रिएल एस्टेट के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है… एसीई ग्रुप के नोएडा, दिल्ली और आगरा सहित कई शहरों में ठिकानों पर छापेमारी जारी है… अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है… आयकर विभाग की छापेमारी नोएडा के सेक्टर 126 स्थित दफ्तर में सुबह करीब 8 बजे से चल रही है… नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बड़े बिल्डरों में शुमार अजय चौधरी एक समय बाइक से चला करते थे… सियासी कृपा बरसी तो साल 2010 से 2017 में जमकर नाम कमाया और देखते ही देखते बड़े बिल्डर बन गए… दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार वसंत विहार में उनकी कोठी है, जहां भी छापे पड़े हैं… सूत्र बताते हैं कि अजय चौधरी के ठिकानों पर कुछ महीनों पहले भी आयकर विभाग की छापेमारी पड़ी थी, लेकिन कुछ मिला नहीं था… फिलहाल आयकर विभाग के अफसर नोएडा सेक्टर 126 के एसीई ग्रुप के हेड ऑफिस में मौजूद हैं… नोएडा पुलिस भी सुरक्षा के लिए मौजूद है… एसीई ग्रुप के कई प्रोजेक्ट नोएडा, एनसीआर में चल रहे हैं…