कश्मीर में 2022 की शुरुआत मुठभेड़ों के साथ हुई है… नए साल के इन पांच दिनों में अब तक चार मुठभेड़ हुई है और इनमें लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित 8 आतंकवादी मारे जा चुके हैं… और आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है… आतंकवादियों के पास से एके सीरीज राइफल समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है… बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को चांदगाम इलाके के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी… सुरक्षाबलों के यहां सुबह पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी… बताया गया कि सुरक्षाबलों ने पहले सरेंडर कराने की कोशिश की लेकिन आतंकियों की ओर से लगातार फायरिंग होती रही. .. बता दें कि साल 2022 के पांच दिनों में ये चौथी मुठभेड़ है… हाल ही में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने 9 आंतकियों को मार गिराया था… इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य भी शामिल थे… नए साल के पहले दिन भी आतंकियों ने दुस्साहस किया था… इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया… लिहाजा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों संग हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को मौत के घाट उतार दिया गया है… सेना के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 171 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है…