‘दुनिया की सबसे ताकतवर लड़की’ मुक्के मारकर गिरा देती है पेड़

रूस की रहने वाली 12 साल की एवनिका सादवाकस सबसे ताकतवर लड़की के रूप में फेमस हैं… अपनी मुक्केबाजी से वह बड़े-बड़े धुरंदरों को भी धूल चटा दें… एवनिका का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ है, जिसमें वह पेड़ पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाती हुई दिख रही हैं… हालांकि, ये वीडियो साल 2017 का है… लेकिन एक बार फिर यह वीडियो वायरल हुआ है… एवनिका बॉक्सिंग की प्रैक्टिस तब से करती आ रही हैं, जब वह महज चार साल की थीं… इसमें एवनिका के पिता रस्ट्रम भी उनकी काफी मदद करते हैं… वह खुद एक बॉक्सिंग के कोच हैं… अपने पिता की तरह ही एवनिका भी अब एक कुशल बॉक्सर बन गई हैं… एवनिका का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे वह पेड़ पर लगातार पंच मार रही हैं… वह पेड़ पर पंच मारकर पहले पेड़ को कमजोर करती हैं, जिससे कि वह थोड़ी ही देर में ढह जाता है… एवनिया का ये वीडियो देखकर लोग काफी हैरान हैं…