पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर कोविड-19 के बढ़ते हुए केसों के मद्देनजर, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए तथा रेलवे स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दिनांक 18 जनवरी 2022 से मंडल के अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, महेसाणा, भुज, मणिनगर तथा साबरमती स्टेशनों पर अस्थाई रूप से प्लेटफॉर्म टिकट दर ₹10 से बढ़ाकर ₹30 किया गया|
रेल प्रशासन का यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया रेलवे प्लेटफार्म एवं स्टेशनों तथा ट्रेनों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।