भारत-चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने एक बड़ी ही नापाक हरकत को अंजाम दिया है. चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश में भारतीय हिस्से की जमीन को अपनी बताता रहा है. जिसे लेकर भारतीय और चीनी सेना भी आमने-सामने हुई है. वहीं अब चीन अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है. खबर मिल रही है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश में घुसकर एक भारतीय युवक का अपहरण कर लिया है. अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तपीर गाओ ने बताया है कि अपहरण सियांग जिले के लुंगटा जोर इलाके से हुआ है जहां चीन ने 2018 में भारत के अंदर 3-4 किलोमीटर सड़क बनाई है. उनका कहना है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बिशिंग गांव से 17 वर्षीय मीराम तारन को अगवा कर लिया है. बीजेपी सांसद तपीर गाओ ने भारत सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है.