मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति पेश की है, जो कि एक अप्रैल से प्रदेश भर में लागू हो जाएगी… इस आबकारी नीति के तहत एमपी में शराब के दाम कम हो जाएंगे… हालांकि इस आबकारी नीति पर सरकार घर में ही घिरती नजर आ रही है… बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती पहले ही राज्य में शराब बंदी की मांग कर चुकी हैं… अब भाजपा सासंद साध्वी प्रज्ञा ने भी शराब बंदी की मांग कर दी है! नई शराबबंदी को लेकर जब भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने भी उमा भारती का समर्थन करते हुए राज्य में शराबबंदी की मांग की है… उन्होंने कहा कि शराबबंदी होनी चाहिए… इससे अपराध बढ़ते हैं और घर में क्लेश होता है… भाजपा सांसद ने ये भी कहा कि शराब सीमित मात्रा में औषधि होती है, इसके बाद जहर… दवाई में अल्कोहल के रूप में शराब इस्तेमाल होती है…