अमेरिका और कनाडा के बॉर्डर पर एक दिल-दहलाने वाली घटना में एक भारतीय परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है. दोनों देशों की पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की शुरुआती जांच के मुताबिक इन लोगों की मौत ठंड में जम जाने से हुई है… घटना का पता चलते ही विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर के निर्देश पर अमेरिका और कनाडा में भारतीय दूतावासों के अधिकारियों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है… और अमेरिकी-कनाडा सीमा पर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों से पूरी जानकारी लेने और हादसे की चल रही विस्तृत जांच पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है… अमेरिका के मिनिसोटा के अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में फ्लोरिडा के रहने वाले एक 47 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम स्टीव शैंड बताया गया है… अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक गैर-कानूनी तरीके से बॉर्डर पार करवाने वाले गिरोह ने हादसे के शिकार हुए भारतीयों समेत कई लोगों को पैसे लेकर मदद करने का लालच दिया था… जब कुछ लोग कनाडा से अमेरिकी सीमा के अंदर आए तो उन्हें अमेरिकी बॉर्डर पुलिस ने दबोच लिया…