इन दिनो भारत अपनी आजादी के 75 वे वर्षगाठ के अवसर पर देश भर आजादी के अमृत महोत्सव मना रही है। वही आजाद हिन्द के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती भी मना रही है। आजादी का अमृत महोत्सव को एक यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने मेघदूत भवन, झंडेवालान, नई दिल्ली में नेताजी के जीवन के अनमोल अविस्मणीय पल का जीवन्त चित्रण डाक टिकट प्रदर्शनी के माध्यम से भव्य आयोजन कर रहा है। यह प्रदेशनी दिनांक 22 से 27 जनवरी 2022 तक चलेगी । जैसा कि सर्व विदित है कि इन दिनों वैश्विक महामारी के संकट से सम्पूर्ण विश्व लड रहा है । वही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की125 वीं जयंती पर आयोजित प्रदर्शनी में कोरोना प्रोटो काल के अन्तर्गत इसे YouTube पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। इस प्रदर्शनी में नेताजी की बहादुरी की कहानी को प्रदर्शित करती है और डाक टिकट के माध्यम से राष्ट्रीय आंदोलन में उनके अपार योगदान पर प्रकाश डालती है। डाक टिकट और संबंधित सामग्री। प्रदर्शनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अनसंग नायकों पर विभाग द्वारा जारी किए गए 103 विशेष कवर भी हैं। यह इन नायकों को भारतीय डाक की श्रद्धांजलि है और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा निभाई गई अमूल्य भूमिका को पहचानना है। समारोह के एक भाग के रूप में, डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और एक विशेष कवर जारी किया। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर छह चित्र वाले पोस्टकार्ड प्रदशित किया जा रहा है। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली पोस्टल सर्कल, मंजू कुमार, पोस्टमास्टर जनरल (मेल और बीडी), दिल्ली पोस्टल सर्कल, हरप्रीत सिंह, पोस्टमास्टर जनरल (संचालन), दिल्ली पोस्टल सर्कल „श। अशोक कुमार,और निदेशक डाक सेवाएं (ओ एंड एचओ),दिल्ली पोस्टल सर्कल, श्री। आर वी चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।दिल्ली पोस्टल सर्कल परिवार इस उत्सव का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा है।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म जयंती पर भारतीय डाक विभाग का यह प्रयास सहराणीय कदम है।