देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है… इस बीच भारत बायोटेक की नाक के जरिए दिए जाने वाली नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है… ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसपर मुहर लगा दी है… बता दें कि दिसंबर में ही भारत बायोटेक ने कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए आवेदन किया था… भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के मुताबिक, देश में 9 जगहों पर इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल होगा… यह टीका पहला नेजल टीका है जिसे तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मंजूरी मिली है… भारत बायोटेक का कहना है कि इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल ढाई हजार ऐसे लोगों पर होगा, जिन्होंने कोविशील्ड और ढाई हजार ऐसे लोगों पर होगा जिन्होंने कोवैक्सीन ली है… एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बीच यह टीका फायदेमंद साबित हो सकता है… कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नाक से दिया जाने वाला टीका ओमिक्रॉन वैरिएंट से सुरक्षा दे सकता है… उधर दिल्ली एम्स के डॉ संजय राय ने कहा है कि अगर नेजल वैक्सीन म्यूकोसल इम्यूनिटी प्रदान करने वाली है तो ये मावन जाति के लिए बड़ी उपलब्धि होगी… कोई भी वैक्सीन संक्रमण को रोकने में पूरी तरह कारगर नही है… हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये वैक्सीन संक्रमण को रोकने के लिए म्यूकोसल इम्यूनिटी प्रदान करेगी…