डीडीएमए की नई गाइडलाइंस, स्कूल-कॉलेज और जिम खोलने पर हुआ ये बड़ा फैसला

दिल्ली में आज दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथारिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी… इस मीटिंग में लगातार घटते कोरोना के मामले और संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए कुछ अहम फ़ैसले लिये गये हैं… नए नियमों के अनुसार 7 फ़रवरी से कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट नियमों के साथ खोल दिये ज़ायेंगे, इनमें अब ऑनलाइन क्लासें नहीं होगी… चरणबद्ध तरीके से स्कूल खुलेंगे, पहले 7 फ़रवरी से 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लासें खुलेंगी, हालांकि इनके लिये ऑनलाइन क्लास भी अभी जारी रहेंगी… 14 फ़रवरी से नर्सरी से लेकर 8वीं तक की क्लास के बच्चों के लिये भी स्कूल खोल दिये जायेंगे… इन क्लास के टीचर्स को तभी स्कूल में एंट्री दी जायेगी जब उन्हें पूरी तरह से वैक्सीन लगी हो… दिल्ली में नाइट कर्फ़्यू अभी जारी रहेगा हालाँकि इसका समय अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है… रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे, पहले इन्हें रात 10 बजे तक खुलने की ही अनुमति दी गयी थी… और सभी दफ़्तर अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे… इसके साथ ही जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी अब नियमों के साथ खुल सकेंगे…