कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद गहराता जा रहा है… उडुपी ज़िले के कई अन्य कॉलेजों तक हिजाब विवाद का असर दिखाई दे रहा है… जिसके चलते आरएन शेट्टी कॉलेज ने शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी है… रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज के कुछ छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनकर अपना विरोध दर्ज किया और कक्षा में बैठने की कोशिश की… जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने अवकाश घोषित कर छात्रों को घर भेज दिया है… हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भगवा स्कार्फ पहनकर छात्र सड़कों पर उतर आए… जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्रों को रोका और किसी भी तरह की झड़प न हो इसको ध्यान में रखते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया… विवाद बढ़ने की आशंका के चलते भंडारकर कॉलेज ने भी शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी है… उधर उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर हुए विवाद में कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं ने जहां अपना रुख़ कड़ा कर लिया है, वहीं अब ये विवाद उडुपी ज़िले के दो और कॉलेजों के साथ ही शिवमोगा ज़िले के भद्रावती तक फैल गया है…