उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आज से शुरू हो चुका है… पहले चरण की वोटिंग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर जारी है… इस बार कोरोना संक्रमरण को ध्यान में रखते हुए सभी वोटरों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है… दरअसल, इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा… इसमें बागपत, आगरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बुलंशहर, गाजियाबाद, हापुड़, शामली, मथुरा, मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के मतदाता शामिल हैं… यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग कोविड और समय से जुड़े नियम तय कर चुका है… लोगों को मतदान केंद्र में मास्क पहनकर आना होगा… इसके बिना उन्हें इंट्री नहीं मिलेगी… यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा… चुनाव आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप वोटर लिस्ट में नाम तलाशने में काफी मददगार साबित हो सकती है… इसे स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें… इसके बाद आपको वोटर लिस्ट में नाम की जानकारी करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे… पहला वोटर आईडी कार्ड का बार कोड स्कैन करें… दूसरा अपना नाम. पति या पिता का नाम सहित अन्य मांगी गई जानकारी भर दें… तीसरा, आप वोटर आईडी का क्रमांक डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं…