पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है… इमरान ने कहा कि कश्मीर का अनसुलझा विवाद चिंता का विषय है और दोनों देशों को अच्छे पड़ोसी की तरह वार्ता की मेज पर इस मामले का समाधान करना चाहिए… खान ने समाचार चैनल सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘अगर यह मुद्दा जारी रहता है तो हमेशा दोनों परमाणु शक्तियों के बीच संघर्ष होने की आशंका कायम रहेगी… तो आपके सवाल पर मेरा जवाब है, हां यह मुझे चिंतित करती है…’’ उन्होंने कहा, ‘‘और हमारा एकमात्र मुद्दा कश्मीर है और हमें अच्छे पड़ोसी की तरह वार्ता की मेज पर इसका समाधान करना चाहिए।’’ बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि उसकी इच्छा इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद विद्वेष और हिंसा से मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध स्थापित करने की है… भारत ने कहा कि यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह आतंकवाद और विद्वेष मुक्त माहौल बनाए… भारत बार-बार स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा…