निर्माता और निर्देशक हेतल ठक्कर की पहली गुजराती फिल्म “माधव” का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया

अहमदाबाद: गुजराती फिल्म अवॉर्ड्स GIFA का आयोजन करने वाले हेतल ठक्कर के द्वारा निर्मित गुजराती फिल्म “माधव” का मोशन पोस्टर गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और इस फ़िल्म के हीरो हितू कनोडिया के जन्मदिवस पर रिलीज किया गया.