रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के चलते इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है… यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के साथ ही मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं… इसके बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं… इंडियन ऑयल मार्किटिंग कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है… कच्चे तेल और गैस के प्रमुख उत्पादक देश रूस के यूक्रेन विवाद में उलझने से आपूर्ति बाधित होने की आशंका की चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड का भाव 99.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है… एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में स्थिरता अब ज्यादा दिन तक रहने वाली नहीं है… उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी उछाल आ सकता है… संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है… ऐसे में 10 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है…