NSE Scam: आनंद सुब्रमण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार, NSE की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण के थे सलाहकार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व समूह संचालन अधिकारी और चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम चेन्नई से देर रात सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया है… आनंद सुब्रमण्यम पर आरोप है कि वे एनएसई के कामकाज में दखल देते थे… वो एनएसई की पूर्व सीईओ को सलाह दिया करते थे और वह उनके इशारे पर काम किया करती थीं… रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद से केंद्रीय जांच एजेंसी एनएसई को-लोकेशन स्कैम में आनंद सुब्रमण्यम से लगातार पूछताछ कर रही थी… उसके पास से जितने दस्तावेज जब्त किए गए थे, उनकी गंभीरता से जांच की गई… बता दें कि सुब्रमण्यम के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था… रिपोर्ट में कहा गया कि सीबीआई ने चेन्नई में उसके आवास पर छापा मारा था… ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि आनंद सुब्रमण्यम ही हिमालयी योगी है जो एनएसई प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को निर्देशित कर रहा था…