Varun Gandhi ने Nirav Modi, Vijay Malya के नाम पर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद वरुण गांधी पिछले 8 महीनों से लगातार अपनी ही पार्टी और सरकार को निशाने पर ले रहे हैं… दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने बताया था कि विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से बैंकों को 18 हजार करोड़ रुपए वापस मिल गए हैं… कुछ दिन पहले ही वरुण गांधी ने निजीकरण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था और अब वरुण गांधी ने आर्थिक भगोड़ों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है… वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “67 हजार करोड़ की चोरी कर देश छोड़ चुके धनपशुओं से विगत 7 वर्षों में मात्र एक चौथाई धन वसूली कतई पर्याप्त नही है… देश के ‘आर्थिक शत्रुओं’ पर इस ‘रहमदिली’ का बोझ आम हिंदुस्तानी अपने कंधों पर ढो रहा है, जब बचत खाते की ब्याज दरें आज ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर हैं।”