भारतीयों को लाने वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर हिंडन से रवाना, एकबार में आएंगे 500 छात्र

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ तेज कर दिया है… इसके तहत भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए अगले 3 दिन में 26 फ्लाइट शेड्यूल हैं… इतना ही नहीं भारतीय एयरफोर्स भी ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गई है… एयरफोर्स का सी-17 एयरक्रॉफ्ट रोमानिया से भारतीयों को वापस लाएगा… एयरफोर्स का सी-17 एयरक्रॉफ्ट यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए रवाना हो गया है… सी-17 ग्लोबमास्टर ने हिंडन एयरबेस से रोमानिया के लिए उड़ान भरी… दूसरी तरफ, रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीयों से बातचीत की है… विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि यूक्रेन में करीब 20000 भारतीय फंसे थे… तब से करीब 12000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है… यह यूक्रेन में फंसे कुल भारतीयों का 60% है… उन्होंने कहा, बचे हुए 40% में आधे खारकीव में फंसे हैं… बाकी आधे संघर्ष क्षेत्र से बाहर हैं… हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, हमारे सभी नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है, हमारे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक कीव में हमारे और नागरिक नहीं हैं, वहां से हमें किसी ने संपर्क नहीं किया है… इस बीच यूक्रेन के खारकीव में रूसी हमले में छात्र नवीन की मौत के बाद भारत ने ऑपरेशन गंगा को और तेज कर दिया है… ऑपरेशन के तहत भारत 28 फरवरी से 8 मार्च तक बुडापेस्ट, बुखारेस्ट समेत अन्य स्थानों पर कुल 46 फ्लाइट भेजेगा…