अशनीर ग्रोवर पर BharatPe का बड़ा एक्शन, लगाए ये गंभीर आरोप

फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… दरअसल, भारतपे ने अशनीर ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटा दिया है… और इसके साथ ही भारतपे ने ये दावा किया है कि कंपनी के फंड में बड़े पैमाने पर अनियमितता में ग्रोवर के परिवार और संबंधियों की लिप्तता भी पाई गई है… भारतपे ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ग्रोवर परिवार के निंदनीय आचरण से भारतपे, इसके मेहनती कर्मचारियों और ग्लोबल टेक्नोलॉजी की प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं होने देगा… ग्रोवर अपने गलत कामों की वजह से अब कंपनी के संस्थापक या निदेशक या कर्मचारी तक नहीं हैं।’’ दरअसल, अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ शिकायतों को देखते हुए भारतपे के बोर्ड ने कंपनी के आंतरिक नियंत्रणों की गहन समीक्षा का निर्देश दिया था… कंपनी के बयान के मुताबिक इस समीक्षा का नेतृत्व स्वतंत्र बाहरी सलाहकारों द्वारा किया गया है… इस जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक ग्रोवर परिवार और उनके रिश्तेदार कंपनी के पैसे के व्यापक दुरुपयोग में लगे हुए हैं… इसमें नकली सेलर बनाना शामिल है…