आयकर विभाग ने चीन की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी द्वारा की गई टैक्स चोरी का खुलासा किया है… जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी ने लगभग 400 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है… एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने बहीखातों में हेरा-फेरी कर यह चोरी की है… केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया कि इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने बीती 15 फरवरी को एक टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी की थी… कंपनी के ऑफिस के अलावा बड़े अधिकारियों के घरों पर भी छापा मारा गया था… विभाग की ओर से बताया गया कि यह कंपनी टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन के साथ कैप्टिव सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेज प्रदान करती है… सीबीडीटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस टेलीकॉम कंपनी ने अपने खातों में हेराफेरी इसलिए की थी जिससे उसे भारत में कम टैक्स चुकाना पड़े… रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने वारंटी की प्रोविजनिंग, संदेहास्पद लोन और एडवांस के तौर पर अपना फंड प्रदर्शित किया था, ताकि टैक्सेबल इनकम दिखाई जा सके… बोर्ड की ओर से साफ किया गया कि कंपनी की ओर से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए गए जिससे कि इस भारी-भरकम टैक्स चोरी से इनकार किया जा सके…