इंडियन पेंट एंड पाउडर, कोटिंग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के तत्वाधान मे तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है

नई दिल्ली / मायापुरी -6 मार्च 22
आई पी पी एम एक इंडियन पेंट एंड पाउडर, कोटिंग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन देशभर से 250 से अधिक प्रतिनिधि मसूरी मार्च 18 से 20 , 2022 में तीन दिवसीय सेमीनार व कार्यशाला का आयोजन देहरादून स्थित जे पी रेजिडेसीं में कर रही है।जिसमें पेंट प्रतिनिधि पाउडर कोटिंग इंडस्ट्री की परेशानियों समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी। आई पी पी एम ए के सचिव डॉ कमल जैन ने आगे बताया इको फ्रेंडली पेंट बनाने की टेक्निक को और ज्यादा अच्छा किया जाएगा,जिससे विदेशी मुद्रा की बचत हो सके जिससे कोई भी रो मटेरियल हमें विदेशों से आयात ना करना पड़े।
टेक्निकल और मोटिवेशनल स्पीकर्स को भी कार्यशाला में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। जिसका मुख्य उददेश्य
वैश्विक महामारी करोना काल के दौरान हुए व्यापारी के नुकसान की भरपाई और उसके मानसिक व आत्मविश्वास को और ऊपर उठाया जाएगा।
हमारे देश के यशश्वी माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो देश को कार्यक्रम दिया है 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में पेंट एंड पाउडर, कोटिंग इंडस्ट्री, SSI इंडस्ट्री इसमें अहम योगदान करेंगे। हमारी इंडस्ट्री रोजगार के अवसर भी और प्रदान करेंगे।पेंट इंडस्ट्री फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व्स के अंदर भी योगदान करते हैं और बहुत बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया है।
कार्यक्रम की घोषणा के अवसर पर संचालक डॉ कमल जैन, अध्यक्ष डॉ. एच.बी.एस. लांबा एवं नितिन खन्ना,उपाध्यक्ष रितेश कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल भाटिया सहित संस्था की कार्यकारणी के सदस्य दीपक वर्मा, कशिश, यश जैन, राजेश अरोड़ा,सुरिंदर सिंह, किरण खन्ना, वरिंदर सिंह, सुधीर कौशिक, प्रतीक जैन,आर के शर्मा, जी.पी. सिंह आदि इस बैठक में मौजूद रहे।