नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ़ मौहम्मद खान द्वारा संजय बलोदी “प्रखर” को स्नेह करते हुए प्रखर द्वारा स्वलिखित पुस्तिका “कटुसत्य-2” का अवलोकन कर दिल से प्रशंसा और उत्साहवर्धन करते हुए इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा केरल राजभवन आने का निमंत्रण भी संजय प्रखर को दिया गया।
केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ़ मौहम्मद खान ने पुस्तिका “कटुसत्य-2” का किया अवलोकन
