शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, ऐसी रही सेंसेक्स और निफ्टी की चाल

रूस और यूक्रेन के बीच युद्द शुरू होने के बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट का दौर जारी है… भारतीय बाजार भी बिकवाली के इस ट्रेंड से अछूते नहीं हैं और लगातार नुकसान का सामना कर रहे हैं… इस हफ्ते के पहले दिन जैसे ही बाजार ओपन हुआ, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी एक और बड़ी गिरावट की ओर बढ़ गए… टाटा मोटर्स का शेयर आज 400 रुपये से नीचे खुला और करीब 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 395 रुपये पर कारोबार कर रहा था… प्री-ओपन से ही लग रहा था कि आज फिर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी… प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 11 सौ अंक से कुछ ज्यादा गिरा हुआ था… जैसे ही बाजार ओपन हुआ, यह 12 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया… कुछ ही मिनटों में इसकी गिरावट करीब 1,450 अंक तक की हो गई…