राजस्थान के झुंझनू जिले के एनआरआई कारोबारी ने चांद पर 14 एकड़ जमीन खरीदी है… इस कारोबारी का कहना है कि चांद पर जमीन खरीदने के साथ ही उन्हें चांद की नागरिकता भी मिल गई है… व्यापारी ने कहा कि जमीन के दस्तावेजों के साथ उन्हें कई अधिकार दिए गए हैं… उन्होंने बताया कि चांद की नागरिकता उन्हें लूना सोसायटी की ओर से दी गई है… होटल कारोबारी अभिलाष जांगिड़ ने बताया कि जब वे फ्लोरिडा में थे, उस समय लूनर सोसाइटी ने एक अनाउंसमेंट किया था कि वे चांद पर जमीन सेल कर रहे हैं… इस अनाउंसमेंट के बाद उनकी जिज्ञासा चांद पर जमीन खरीदने को लेकर और बढ़ गई, इसके लिए हमने ऑनलाइन आवेदन किया और वहां जमीन खरीदी… सोसायटी की ओर से उन्हें प्रॉपर्टी के कागजात उपलब्ध कराए गए… सोसायटी की ओर से बोर्डिंग पास और टिकट भी उपलब्ध कराए गए हैं… अभिलाष ने बताया कि भविष्य में अगर वहां जाना होगा तो वे जरूर जाएंगे, क्योंकि चांद पर बहुत कम लोग गए हैं… उन्होंने बताया कि लूनर सोसाइटी की वहां अलग अलग जगह है… उनमें उन्होंने शी ऑफ़ मस्कोविस और लैंड ऑफ हैप्पीनेस दोनों जगह पर करीब 14 एकड़ जमीन खरीदी है…