सीएनजी की गाड़ियों से सफर हुआ महंगा, आइजीएल ने किया कीमतों में इजाफा

गैस सिलेंडर और दूध के दामों में इजाफा होने के बाद दिल्ली और एनसीआर के लोगों को मंगलवार सुबह से महंगाई का एक और झटका लगा है… पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी वाहनों से चलना मंगवलार से थोड़ा और महंगा हो गया है… इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है और ये बढ़ी दरें मंगलवार सुबह से लागू भी हो गई हैं… आइजीएल के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है… दिल्ली, रेवाड़ी और गुरुग्राम में सीएनजी के दाम में प्रति किलोग्राम 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है… इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी का दाम 57.01 से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है… और गुरुग्राम में 65.38 रुपये की जगह 65.88 रुपये प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी में 67.48 रुपये की जगह 67.98 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे… इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है… इन शहरों में 58.58 रुपये की जगह 59.58 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने होंगे… ताजा जानकारी के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के चलते मंगलवार सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो गई हैं…