यूक्रेन में जारी रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिका अब भी प्रतिबंधों के मोड में ही नजर आ रहा है… अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है… अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि उनका देश रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा… अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि तेल और गैस के आयात पर रोक लगाए जाने से रूस की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा… उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि कई देश अभी ये कदम नहीं उठा सकते… बाइडेन ने ये भी कहा कि रूस पर प्रतिबंधों की कीमत हमें भी चुकानी पड़ेगी… इसका असर अमेरिका पर भी पड़ेगा… जो बाइडेन ने कहा है कि कई कंपनियों ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है… प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था लचर हुई है… उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन के विस्थापित हुए नागरिकों की मदद करेंगे… हम यूक्रेन के शरणार्थियों की जिम्मेदारी लेंगे… बाइडेन के बाद अब ब्रिटेन की सरकार ने भी ऐलान किया है कि रूस से तेल आयात 2022 यानी इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा…