5 राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा की गठन के लिए मतगणना जारी है… आज के नतीजों के बाद यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या सपा पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है… हालांकि शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है… सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर बीजेपी ने बहुमत के लिए 202 का आंकड़ा पार कर लिया… वहीं समाजवादी पार्टी का आंकड़ा भी 100 पार पहुंच गया… बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी काफी पीछे चल रही है… यूपी में इन दोनों पार्टी का आंकड़ा सिंगल डिजिट में है… दोनों ही पार्टी की सियासत खतरे में नजर आ रही है… वोट प्रतिशत के मामले में इस बार भी बीजेपी सबसे आगे है… चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, साढ़े नौ बजे तक बीजेपी का वोट प्रतिशत 41.2 फीसदी था… इसके बाद समाजवादी पार्टी 29.7 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर थी… वहीं बसपा के खाते में अभी तक सिर्फ 14.4 फीसदी वोट प्रतिशत ही आया है…