राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है… जो कि काफी चिंताजनक भी है, लेकिन दुष्कर्म के इन्हीं आंकड़ों के बीच राजस्थान में संसदीय कार्यमंत्री शान्ति धारीवाल का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है… बता दें कि रेप के मामले में राजस्थान के देश में नंबर एक पर पहुंचने के बाद राज्य के मंत्री शांति धारीवाल का बयान सामने आया है… दरअसल, मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान विधानसभा में बुधवार को एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे… इस दौरान वे दुष्कर्म के आंकड़े बता रहे थे… उन्होंने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है… फिर बोलते-बोलते अचानक धारीवाल रुक गए… थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि अब राजस्थान दुष्कर्म के मामलों में देश में पहले नंबर पर है तो है… मंत्री धारीवाल ने कहा, “…और रेप के मामले में हम नंबर एक पर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है… और ये रेप के मामले में क्यों हैं…कहीं न कहीं गलती है…वैसे भी राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है… अब इसका क्या करें…” फिर कुछ देर रुक कर पीछे बैठे साथी कांग्रेस विधायकों से बात करते हुए धारीवाल ने कहा कि ‘अब राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश है’. धारीवाल के इस बयान पर पीछे बैठे उनके साथी विधायक मुस्कुरा दिए… इनमें कुछ मंत्री भी शामिल थे… धारीवाल, मंत्री महेश जोशी की तरफ देखकर बोल रहे थे…