जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का भारत दौरा आज से, PM मोदी के साथ होगी इन मुद्दों पर चर्चा

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज से दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं… वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे… विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ये जानकारी दी है… इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के अलग-अलग आयमों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा… बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे… माना जा रहा है कि दोनों नेता रूस और यूक्रेन के ताज़ा हालात पर भी चर्चा कर सकते हैं… इसके अलावा चीन पर भी बातचीत हो सकती है… बता दें कि जापान ने रूस को अलग-थलग करने के लिए व्यापक वित्तीय प्रतिबंधों की घोषणा की है… लेकिन भारत ने युद्ध में किसी भी देश का पक्ष नहीं लिया है और संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ मतदान में भाग नहीं लिया… वहीं हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालात को लेकर भारत और जापान के रिश्ते को काफी अहम माना जा रहा है… बता दें कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ दोनों राष्ट्र, इंडो-पैसिफिक गठबंधन के सदस्य हैं, जिसे “क्वाड” के रूप में जाना जाता है… इसे चीन की बढ़ती आर्थिक ताकत पर लगाम लगाने के तौर पर देखा जा रहा है…