Rahul Gandhi ने महंगाई को लेकर Modi Govt. को घेरा,आंकड़े पेश कर बोले सरकार ले एक्शन

महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है… राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए आगाह किया कि महंगाई अभी और बढ़ेगी… कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से कहा कि वह महंगाई से लोगों की रक्षा करे और तुरंत एक्शन ले… राहुल ने कहा कि महंगाई सभी भारतीयों पर एक टैक्स है… उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से पहले ही कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि ने गरीबों और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी थी… राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “महंगाई और बढ़ेगी क्योंकि कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से ज्यादा है… खाद्य कीमतों में 22 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है… कोरोना ने ग्लोबल सप्लाई चेन को बाधित किया है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए और लोगों की रक्षा करनी चाहिए।’ दरअसल, सरकार ने सोमवार को जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक, कच्चे तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चतम स्तर 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गई… इस दौरान थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गई…