कर्नाटक हिजाब विवाद: पुलिस ने जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले हाईकोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है… मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक पुलिस ने उसे तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है… इस व्यक्ति ने कर्नाटक के हिजाब विवाद में फैसला सुनाने वाले तीन जजों को जान से मारने की धनकी दी थी… वहीं धमकी मिलने के बाद कर्नाटक प्रशासन की तरफ से इन जजों को सुरक्षा दी गई थी… गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “जिस व्यक्ति ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों को मौत की धमकी दी थी, उसे आज कर्नाटक पुलिस द्वारा बॉडी वारंट पेश करने के बाद तमिलनाडु से राज्य लाया गया है… उसका नाम रहमथुल्ला है और उसे मदुरै से लाया गया है… आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को ही मदुरै में रहमथुल्ला को गिरफ्तार कर लिया था, उसे तमिलनाडु तौहीद जमात नामक एक संगठन का पदाधिकारी कहा जा रहा है…