बिहार के पटना में एम्स के डॉक्टों को बड़ी कामयाबी मिली है… यहां फेफड़े के कैंसर का इलाज नई तकनीक से किया जा रहा है… ग़ौरतलब है कि बिहार में पहली बार इस नई तकनीक से कैंसर के मरीज़ों का इलाज पटना एम्स के डॉक्टरों ने किया है… पटना एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बहुत सारे केसेस में यह देखने को मिला है कि फेफड़े के कैंसर का पता बहुत देर से चलता है… जब पता चलता है तो कैंसर का इलाज ऑपरेशन से मुमकिन नहीं हो पाता है… एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि कुछ मरीज़ ऐसे होते हैं जिनकी छाती में ही कैंसर फैला रहता है… ऐसे मरीज़ों का इलाज नई तकनीक से मुमकिन है… हाल ही में पटना एम्स में दो मरीज़ों का सफलतापूर्वक इलाज भी किया गया है… जिस विधि से मरीज़ों का इलाज किया गया उसे हिटहोक कहते हैं… डॉ सीएम सिंह ने बताया है कि मरीज़ों को किमोथेरैपी के बाद सर्जिकल आन्कोलॉजी विभाग में कैंसर सर्जरी के लिए भेजा गया था… ऑपरेशन के तुरंत बाद हिटहोक विधि से मरीज़ों के छाती में गरम करके कैंसर की दवा दी गई… अब दोनो मरीज स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है…