रिशु गुप्ता की ऑनेरिक नामक कला प्रदर्शनी का आयोजन ओपन पाम कोर्ट इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में किया गया इस अवसर पर कलाकार रिशु गुप्ता ने बताया कि यह मेरी पेंटिंग की एकल प्रदर्शनी है कला की विशेषता यह है कि यह हर जगह मौजूद है सार तत्वों में विचार और अर्थ जोड़ने का रिशु का अपना अनूठा तरीका है, उनकी कार्यशैली की एक उल्लेखनीय विशेषता यह है कि वह विभिन्न तकनीकों का उपयोग करती हैं अपने कलात्मक करियर के दौरान रिशु ने कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शनियां की हैं, जिनमें चंडीगढ़ और दुबई में विशेष रूप से है। अपनी कला के माध्यम से, वह आपको उस ऊर्जा का एहसास कराने का प्रयास करती है यह प्रदर्शनी 26 से 28 मार्च 2022 तक है