आज सरस्वती एजुकेशनल सोसाइटी ने लक्ष्मी एलिज़ाबेथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 151 बच्चों को फ्री बैग,बोतल,कॉपी,जीमेट्री आदि सामान वितरित किया।इस मौके पर उपायुक्त दिल्ली पुलिस आनंद मिश्रा ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए बच्चे ही हमारे देश की नींव हैं उन्होंने कहा कि जहाँ भी आप को हमारी जरूरत महसूस हो आप हमें बताएं हम आप की हरसंभव मदद को सदैव तैयार रहेंगे।लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी रमेश प्रशाद ने भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बच्चे पुलिस को अपना दोस्त समझे और कहि भी कुछ गलत होते हुए देखे तो तुरंत अपनी आवाज़ को बुलंद करे हम सब आप की मदद के लिए हमेशा तैयार है।संस्था अध्यक्ष अमित मिश्रा ने इस मौके पे बच्चों को गुड़ टच बैड टच के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्हें बाल तस्करी पर भी जागरूक किया । ट्रस्ट से आये नंदन सिंह रावत ने भी विस्वास दिलाया कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हमारी ट्रस्ट सदैव आप के साथ है। कार्यक्रम में श्वेता अरोरा,इस्लामुदिन, राजेन्द्र ,अजय अरोरा,आबिद अली,पूनम,पूजा,लीना, शालिनी,नेहा,मोनिका,दीपक,आदि उपस्थित रहे।