आज से दो दिन का ‘भारत बंद’, रेलवे और बैंकिंग समेत इन सेक्टरों पर पड़ेगा असर

ट्रेड यूनियनों ने 28 और 29 मार्च को दो दिन देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है… यूनियनों का दावा है कि रोडवेज और बिजली कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे… वहीं बैंक कर्मियों की यूनियनों के एक वर्ग ने भी हड़ताल का समर्थन किया है… इससे कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं… हड़ताल के मद्देनजर बिजली मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है… सरकार की नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच और विभिन्न क्षेत्रों की स्वतंत्र श्रमिक संघों ने हड़ताल का आह्वान किया है… इनकी मांगों में श्रम संहिता को समाप्त करना, किसी भी प्रकार के निजीकरण को रोकना आदि शामिल है… ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने कहा, हम इस हड़ताल में बैंकिंग क्षेत्रों की मांगों पर ध्यान दिलाने के लिए शामिल हो रहे हैं… एसबीआई समेत कई सरकारी बैंकों ने कहा है कि हड़ताल के कारण उनकी सेवाएं कुछ हद तक प्रभावित हो सकती हैं… हालांकि, लोगों की परेशानी को कम करने के लिए बैंकों ने अपनी ब्रांच और ऑफिस में जरूरी व्यवस्था की है… हड़ताल के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग भी चालू रहेगी… इससे आप ऑनलाइन पैसों का लेन देन कर सकेंगे… इसके साथ मंत्रालय ने सीईए, नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर और क्षेत्रीय लोड डिस्पैच सेंटर को नेशनल कन्वेंशन ऑफ वर्कर्स की तरफ से बुलाई गई हड़ताल के दौरान बिजली ग्रिड की विश्वसनीयता और रखरखाव सुनिश्चित करने की हिदायत दी है… नेशनल कन्वेंशन ऑफ वर्कर्स ने 28 मार्च को सुबह छह बजे से 30 मार्च की सुबह छह बजे तक की हड़ताल का ऐलान किया है…